Friday, 18 July 2014

1969 teri aankho ke siva duniya mein rakha kiya hai Md Rafi

गीतकार : मजरुह सुलतानपुरी, गायक : मोहम्मद रफी, संगीतकार : मदन मोहन, चित्रपट : चिराग (१९६९) 
Lyricist : Majrooh Sultanpuri, Singer : Mohammad Rafi, 
Music Director : Madan Mohan, Movie : Chirag (1969) 
तेरी आँखों के सिवा दुनियाँ में रखा क्या है
ये उठे सुबह चले, ये झूके शाम ढले
मेरा जीना, मेरा मरना, इन ही पलकों के तले

पलकों की गलियों में चेहरे बहारों के हसते हुए
है मेरे ख्वाबों के क्या क्या नगर इन में बसते हुए
ये उठे सुबह चले, ये झूके शाम ढले
मेरा जीना, मेरा मरना, इन ही पलकों के तले

इन में मेरे आनेवाले जमाने की तसवीर है
चाहत के काजल से लिखी हुई मेरी तकदीर है
ये उठे सुबह चले, ये झूके शाम ढले
मेरा जीना, मेरा मरना, इन ही पलकों के तले

No comments:

Post a Comment