Saturday, 19 July 2014

1953 Shaam-e-Gham Ki Kasam (Talat Mahmood) - Hindi Lyrics

गीतकार : , गायक : तलत मेहमूद, संगीतकार : खय्याम, चित्रपट : फूटपाथ (१९५३) / Lyricist : , Singer : Talat Mehmood, Music Director : Khayyam, Movie : Footpath (1953) :
शाम-ए-गम की कसम, आज ग़मगीं है हम
आ भी जा, आ भी जा आज मेरे सनम
दिल परेशान है, रात वीरान है
देख जा किस तरह आज तनहा है हम

चैन कैसा जो पहलू में तू ही नहीं
मार डाले ना दर्द-ए-जुदाई कही
रुत हंसी है तो क्या, चांदनी है तो क्या
चांदनी जुल्म है, और जुदाई सितम

अब तो आजा के अब रात भी सो गयी
जिन्दगी ग़म के सेहराओ में खो गयी
ढूँढती है नजर, तू कहा है मगर
देखते देखते आया आँखों में ग़म

No comments:

Post a Comment